A sharp explosion on NH : एनएच पर एक तेज धमाका… और बिखर गईं लाशें, 9 की मौत, मचा कोहराम

A sharp explosion on NH
जनधारा 24 न्यूज डेस्क। A sharp explosion on NH :
आंध्र प्रदेश के भद्राचलम स्थित गोदावरी नदी में अस्थि कलश विसर्जित कर वे लौट रहे थे अपने घर।
उस जीप में कुल 10 लोग सवार थे। तेज रफ्तार जीप तेजी से छत्तीसगढ़ की ओर जा रही थी।
और तभी आंध्र प्रदेश के अल्लूरी जिले के चिंतूर में अचानक
एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसको जोरदार ठोकर मारी।
A sharp explosion on NH . और फिर मौके पर बिखर गईं लाशें।
आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े 4
गंभीर रूप से घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया।
आज उनमें से 3 की मौत हो गई ।
सिर्फ एक का इलाज जारी है।
जैसे ही शव वाहन से मृतकों की लाश
उनके घर पहुंची पूरे गांव में कोहराम मच गया है।
A sharp explosion on NH : कैसे हुआ हादसा

दरअसल छत्तीसगढ़ के कोण्डागांव जिले के धनौरा थाने में पदस्थ सहायक
आरक्षक सजेंद्र ठाकुर ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली थी।
वे जगदलपुर से मात्र 5 किलोमीटर दूर स्थित गांव पंडरीपानी के रहने वाले से ।
उनके परिवार के सदस्य उन्हीं का अस्थि कलश लेकर
भद्राचलम में गोदावरी नदी में विसर्जन करने गए थे।
छत्तीसगढ़ से ये सभी 10 लोग बोलेरो से वहां गए थे।
लौटते वक्त तेज रफ्तार बोलेरो, नेशनल हाइवे पर
तेजी से चली जा रही थी।
लोग भी खुश थे कि उनका सारा काम सामान्य रूप् से हो गया था
। इसी दौरान जब बोलेरो बोडुगुडेम चिंतूर मंडल में
पहुंची ही थी कि एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे जोरदार ठोकर मार दी।
एक धमाका और लाशें ही लाशें

राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक जोरदार धमाका हुआ।
उसके बाद बोलेरो के सामने का हिस्सा एकदम से चूर-चूर हो गया।
उधर आसपास के लोग दौड़कर जब एनएच पर आए
तो उनके दुर्घटनाग्रस्त वाहन में 4 लोग कराहते हुए मिले।
जब कि 6 लोगों की मौत हो चुकी थी।
जल्दी से गंभीर रूप से घायल 4 लोगों को एंबुलेंस
से अस्पताल पहुंचाया गया।
उनमें से भी 3 लोगों की मौत हो गई।
इस तरह कुल 9 लोगों की मौत हो चुकी है।
शव वाहन से जैसे ही लाशें कोण्डागांव पहुंची
पूरे गांव में कोहराम मच गया।
हर कोई रोता -सिसकता दिखाई दे रहा है।
मरने वालों में ज्यादातर लोग कोण्डागांव के
बहनी और जगदलपुर के पंडरीपानी के
रहने वाले बताए जा रहे हैं।
दोनों ही गांवों में कोहराम मचा हुआ है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पहुंचे बहनी
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम को
जैसे ही इस हादसे की सूचना मिली।
वे तत्काल कोण्डागांव के बहनी गांव पहुंच गए।
उन्होंने मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर उनको ढांढस बंधाया।